मोदी ने नारायण गुरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री नारायण गुरु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-24 08:25 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री नारायण गुरु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “ मैं श्री नारायण गुरु को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनकी शिक्षा लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करती हैं। ज्ञान प्राप्त करने, सामाजिक सुधार और समानता पर उनका जोर हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन के लिए युवा शक्ति के उपयोग को अत्यधिक महत्व दिया।”
नारायण गुरु देश के महान संत एवं समाजसुधारक थे।