आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य शांति मिशन पर थे: रविशंकर

आर्ट ऑफ लिविंग ने आज कहा कि भारत-बंगलादेश सीमा के पास मेघालय में जिन दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया वह भटके हुए युवाओं को सही मार्ग दिखाने के लिए शांति मिशन पर थे।;

Update: 2017-11-22 13:44 GMT

शिलांग। आर्ट ऑफ लिविंग ने आज कहा कि भारत-बंगलादेश सीमा के पास मेघालय में जिन दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया वह भटके हुए युवाओं को सही मार्ग दिखाने के लिए शांति मिशन पर थे।

मेघायल पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कल आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों खारो लामसलानिक परियात (39) तथा समीर जॉली (44)को भारत-बंगलादेश की सीमा पर एक जांच चौकी के पास गिरफ्तार किया गया था।

आर्ट ऑफ लिविंग के संचार विभाग के एक सदस्य मानसी धरमराज ने एक ईमेल के जरिया अपना बयान जारी कर कहा, 'हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे वरिष्ठ सहयोगी समीर जॉली तथा खारो लामसलानिक परियात रास्ते से भटक गये युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए एक शांति मिशन पर वहां गये हुए थे।

Tags:    

Similar News