मक्का की मस्जिदें रविवार को फिर से खुलेंगी

सऊदी अरब में कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने से बंद पवित्र शहर मक्का रविवार से फिर से खुलेगा;

Update: 2020-06-20 17:33 GMT

रियाद । सऊदी अरब में कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने से बंद पवित्र शहर मक्का रविवार से फिर से खुलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान यहां स्वास्थ्य संबंधी सख्त सावधानियों का पालन करना होगा। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने के अंत में पूरे सऊदी अरब मस्जिद में धीरे-धीरे फिर से खुल गई थीं, लेकिन मक्का शहर की मस्जिदें नहीं खुली थीं।

रविवार को मक्का में करीब 1,560 मस्जिद फजर की नमाज के समय से फिर से खुलेंगी।

मक्का में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की शाखा ने शहर की मस्जिदों को सुनियोजित तरीके से सावधानी बरतने के लिए कहा है जिसमें नमाज अदा करने के लिए अपनी चटाई लाने और नमाज के दौरान शारीरिक दूरियां रखना शामिल है।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंत्रालय ने शटडाउन के दौरान सभी मस्जिदों को साफ करने की जिम्मेदारी एजेंसियों को सौंप दी है।

स्वयंसेवियों ने भी मक्का की मस्जिदों के अंदर एहतियाती कदमों को लागू करने में बीते दिनों में काफी काम किया है, जिसमें नमाज अदा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने के संकेत चिपकाना आदि शामिल है।

सऊदी अरब में शनिवार तक कोविड-19 से 1,184 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमित लोगों की संख्या 1,50,292 हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News