मोदी को जितवाने के लिए वाराणसी की जनता को दी जा रही है धमकीः मायावती

मायावती ने आज आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिताने के लिए लोगों को लालच और डराया-धमकाया जा रहा;

Update: 2019-05-17 11:45 GMT

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की प्रमुख मायावती ने आज आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिताने के लिए लोगों को लालच और डराया-धमकाया जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है । 

सुश्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री को जितवाने के लिए बाहरी लोगों के माध्यम से वाराणसी के गली-कूचों और घर घर जाकर वहां के लोगों को पहले लालच और फिर धमकी दी जा रही है । उन्होंने सवाल किया है कि इससे वहां स्वतंत्र एवं नि:ष्पक्ष चुनाव कैसे हो पायेगा । 

पीएम श्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहाँ के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?

— Mayawati (@Mayawati) May 17, 2019


 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है । उल्लेखनीय है कि वाराणसी में 19 मई को मतदान है । वहां से प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस के अजय राय और सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव के बीच मुख्य मुकाबला है ।

Full View

Tags:    

Similar News