बाजार का भरोसा टूट रहा है: प्रियंका
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था की मंदी पर केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि आटो क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट बाजार के टूटते भरोसे का संकेत है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 13:49 GMT
नई दिल्ली । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था की मंदी पर केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि आटो क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट बाजार के टूटते भरोसे का संकेत है।
श्रीमती वाड्रा ने हिन्दी भाषा में किये एक ट्वीट में कहा, “ अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है। ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन में निगेटिव ग्रोथ और बाजार के टूटते भरोसे का चिन्ह है। सरकार कब अपनी आँखें खोलेगी?”
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ आटो क्षेत्र में बिक्री घटने तथा कुछ आटो कंपनियों में उत्पादन बंद होने की खबरें भी जोड़ी है।