सड़क दुर्घटना में कई श्रद्धालु घायल
गुजरात में कच्छ-भुज जिले के लखपत क्षेत्र में आज एक जीप के अचानक पलट जाने से 12 महिलाओं सहित 22 श्रद्धालु घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 18:47 GMT
भुज। गुजरात में कच्छ-भुज जिले के लखपत क्षेत्र में आज एक जीप के अचानक पलट जाने से 12 महिलाओं सहित 22 श्रद्धालु घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दयापर-पांदरो मार्ग पर कोरावानगल गांव के निकट अपराह्न एक जीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी।
जीप में सवार होकर कपुरासी गांव के लोग माता ना मढ मंदिर में दर्शन के लिए जा रह थे। हादसे में कपुरासी निवासी 12 महिलाएं और दस बच्चे घायल हो गये। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।