यूट्यूब शो की मेजबानी करेंगे मनु पंजाबी

'बिग बॉस' चर्चित प्रतियोगी मनु पंजाबी यूट्यूब शो 'नो फिल्टर बातें' की मेजबानी करते नजर नजर आएंगे;

Update: 2018-11-17 17:02 GMT

मुंबई। 'बिग बॉस' चर्चित प्रतियोगी मनु पंजाबी यूट्यूब शो 'नो फिल्टर बातें' की मेजबानी करते नजर नजर आएंगे।

शो को लेकर उत्साहित मनु ने कहा, "'नो फिल्टर बातें' एक चैट शो है, जहां लोग अपने जीवन के टर्निग प्वॉइन्ट पर बोलेंगे। वे अपने जीवन की घटनाओं को साझा करेंगे, जो दूसरों के लिए प्रेरित करने वाला होगा।"

मनु इससे पहले 'डेट टू रिमेंबर' में नजर आए थे।

Tags:    

Similar News