नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मनोज झा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की वैधता को चुनौती देते हुए मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-18 02:01 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की वैधता को चुनौती देते हुए मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
पार्टी प्रवक्ता प्रोफेसर झा ने सीएए की संवैधानिक वैधता पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस कानून को निरस्त किया जाना चाहिए।
उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि सीएए संविधान की मूल कसौटी पर खरा नहीं उतरता है। इसलिए इसे निरस्त किया जाना चाहिए।