अमेरिका में बम विस्फोट की साजिश रचने वाले को 16 साल कैद

अमेरिका के एक व्यक्ति को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट(आईएस) की ओर से न्यूयॉर्क शहर में प्रेशर कुकर बम विस्फोट करने की साजिश के मामले में 16 साल जेल की सजा सुनाई गयी;

Update: 2019-03-02 11:31 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के एक व्यक्ति को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट(आईएस) की ओर से न्यूयॉर्क शहर में प्रेशर कुकर बम विस्फोट करने की साजिश के मामले में 16 साल जेल की सजा सुनाई गयी है। 

न्यायिक विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार न्यू जर्सी के प्वाइंट प्लेसेंट के ग्रेगोरी लेप्स्की(22)को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और अल-शाम आतंकवादी संगठन की ओर से न्यूयॉर्क में प्रेशर कुकर बम बनाने और इस्तेमाल करने की साजिश के लिए 16 साल की सजा सुनाई गई।

लेप्स्की इन जिसे आरोपों के लिए दोषी ठहराया गया, ने स्वीकार किया कि उसने आईएस के निर्देशों काे प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया, बम बनाने के निर्देश प्राप्त किये और हमले में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कुकर और अन्य वस्तुओं को खरीदा।

विज्ञप्ति के अनुसार कई सोशल मीडिया संचारों के दौरान लेप्स्की ने कहा कि वह विस्फोटक करके शहीद बनने के लिए तैयार था जहां 'दुश्मन' मिलता और खुद को उड़ा सकता था।

 

Full View

Tags:    

Similar News