महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दोपहर में रवाना होंगे मुम्बई
महाराष्ट्र में सियासी संकट के चलते पांच दिन से जयपुर के एक रिसोर्ट में ठहरे कांग्रेस के विधायक आज मुम्बई चले जायेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-13 12:17 GMT
जयपुर । महाराष्ट्र में सियासी संकट के चलते पांच दिन से जयपुर के एक रिसोर्ट में ठहरे कांग्रेस के विधायक आज मुम्बई चले जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को मुम्बई बुला लेने के बाद ये विधायक दोपहर में करीब साढ़े बारह बजे मुम्बई के लिए रवाना होंगे। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने रिसोर्ट में विधायकों के साथ बैठक कर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महाराष्ट्र मेें सियासी संकट के चलते खरीद फरोख्त से बचाने के लिए इन विधायकों को गत आठ नवंबर को जयपुर लेकर आई थी और एक रिसोर्ट में ठहरा गया था।