मध्यप्रदेश :तीन दर्जन गोवंश के साथ दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की सिवनी जिला पुलिस ने एक ट्रक से करीब तीन दर्जन गोवंश बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-09-19 11:31 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश की सिवनी जिला पुलिस ने एक ट्रक से करीब तीन दर्जन गोवंश बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिले के कुरई थाने के एक बैरियर के पास से मंगलवार को जब्त ट्रक से पुलिस ने 37 मवेशी जब्त किए। इनमें से तीन मृत पाए गए। 

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर कल दोपहर एक ट्रक को रोक कर उसे चेक किया गया। उसमें गोवंश भरे हुए थे। मवेशियों को ले जाने वाले आरोपियों जुबेर कुरैशी व प्रीतमदास बैरागी को पकड़ लिया गया। दोनों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मवेशियों को देवलापार गोशाला पहुंचाया गया है। 

Tags:    

Similar News