मध्यप्रदेश :छात्रावास की तीन बालिकाओं ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के पचोर कस्बे में एक सरकारी छात्रावास की तीन लडकियों ने अधीक्षका की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड गयी;

Update: 2018-09-16 12:03 GMT

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के पचोर कस्बे में एक सरकारी छात्रावास की तीन लडकियों ने अधीक्षका की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड गयी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बालिका छात्रवास की ज्योति सोंधिया निवासी बापची, मधु जायसवाल निवासी भण्डावत और सुनीता वर्मा निवासी सेमली धाकड़ ने छात्रवास की वार्डन से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। तहसीलदार पचोर ने तीनों छात्राओं के बयान दर्ज किए है। बयान अभी गोपनीय रखे जा रहे है। तीनो छात्रा कन्या शाला पचोर में कक्षा 8 वीं की छात्रा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए है।

Tags:    

Similar News