मध्यप्रदेश: ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में खेत पर गए एक ग्रामीण का शव खेत पर बनी झोपड़ी से बरामद किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-04 11:59 GMT
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में खेत पर गए एक ग्रामीण का शव खेत पर बनी झोपड़ी से बरामद किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि चिकली गांव निवासी मानिया (50) का शव कल खेत पर बनी एक झोपड़ी मिला।
उसके शरीर पर हथियार की चोंट के दो निशान है।'
हत्या किसने की और किस वजह से की, इसकी पुलिस जांच कर रही है। बताया गया है कि मानिया सुबह घर से खेत के लिए निकला था।
दोपहर में उसकी पत्नी खाना देने गई तो झोपड़ी में वह मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।