मध्यप्रदेश : सड़क हादसे में दो अधिकारी घायल
मध्यप्रदेश के उज्जैन के नानाखेडा थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और कार की भिड़त में इन्दौर के दो अधिकारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-05 20:59 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के नानाखेडा थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और कार की भिड़त में इन्दौर के दो अधिकारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस मूताबित वीवीआईपी को सुबह दर्शन कराकर लौट रहें इन्दौर की अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) श्रुति लेखा (35) एवं तहसीलदार पल्लवी पौराणिक (37) की कार उज्जैन इन्दौर फोरलेन पर इंजीनियरिंग कालेज के पास ट्रक से टकरा गयी, जिससे दोनों अधिकारियों को चोटें आई हैं, उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।