छत्तीसगढ़ में देखा गया मध्यप्रदेश का बाघ

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के तहत आने वाले गुरूघासीदास राष्ट्रीय अभ्यारण्य में आज शाम को सोनहत के पास शासकीय अधिकारियों के एक दल का बाघ से आमना सामना हो गया;

Update: 2019-03-28 23:24 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के तहत आने वाले गुरूघासीदास राष्ट्रीय अभ्यारण्य में आज शाम को सोनहत के पास शासकीय अधिकारियों के एक दल का बाघ से आमना सामना हो गया।

जनपद पंचायत सोनहत के एसडीएम सुमन राज एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय ने बाघ से आमना सामना हो जाने पर स्थानीय वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

सरगुजा वन सरंक्षक एस एस कंवर ने आज यूनीवार्ता को बताया कि कोरिया जिला में सोनहत विकास खंड के अधिकारियों का दल का राष्ट्रीय अभ्यारण्य के पास बाघ से सामना हो गया।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र मे वन विभाग के सीसीटीवी कैमरों में भी बाघ के विचरण करने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद अभ्यारण्य के अधिकारियों को बाघ की सुरक्षा के प्रति चौकस कर दिया गया है।

श्री कंवर ने बताया कि सरगुजा संभाग में गुरूघासीदास राष्ट्रीय अभ्यारण्य से लगा हुआ मधयप्रदेश का संजय गांधी नेशनल पार्क के वन्य प्राणी भटक कर इधर आ जाते हैं। यहां देखा गया बाघ भी मध्यप्रदेश से भटक कर छत्तीसगढ़ आ गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News