मध्यप्रदेश :मकान बनाने के विवाद को लेकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

मध्यप्रदेश के बड़वानी शहर के चांद शाह मोहल्ला में मकान बनाने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर ईट से बड़े भाई की हत्या;

Update: 2019-06-21 16:48 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी शहर के चांद शाह मोहल्ला में मकान बनाने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर ईट से बड़े भाई की हत्या कर दी है।

पुलिस ने आज बताया कि कल बड़वानी थाना क्षेत्र के चांद शाह मोहल्ला के निवासी राजाराम और उसकी पत्नी ने ईट मारकर सीताराम (45) की हत्या कर के फरार हो गये।

पुलिस के मूताबित सीताराम और उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले ही गुजरात से मजदूरी करके वापस आऐ थे और अपने मकान के निर्माण के दौरान कल छत पर लोहे की चद्दर डाल रहे थे।

उसी समय उनका सीताराम से पुन: विवाद हो गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने ईट से सीताराम पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News