मध्यप्रदेश :बिजली गिरने से किशोर की मौत

 मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई;

Update: 2018-06-28 12:56 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई।

देवेंन्द्रनगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम गढ़ी पडरिया निवासी कीरत कुशवाहा का बेटा लवकुश कुशवाहा (15) बुधवार देर शाम घर से कुछ दूर शौच के लिए गया था।

इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज चमक के साथ बिजली गिरी। किशोर उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News