मध्यप्रदेश: पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद आत्मदाह

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या करने के बाद आत्मदाह कर लिया।;

Update: 2018-02-16 12:10 GMT

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या करने के बाद आत्मदाह कर लिया।

घरेलू विवाद के चलते हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नोहटा पुलिस थाना सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि ग्राम हिनौती में रहने वाले सुरेश विश्वकर्मा ने घरेलू विवाद के चलते पहले पत्नी रचना को कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी, उसके बाद उसने खुद को आग लगा ली। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना जिला मुख्यालय पहुंचते ही आला पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक विशेषज्ञाें का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है

Tags:    

Similar News