मध्यप्रदेश: रीवा जबलपुर पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी

 मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर स्टेशन के पास आज रीवा जबलपुर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गयी;

Update: 2018-04-23 15:40 GMT

सतना।  मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर स्टेशन के पास आज रीवा जबलपुर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गयी।

रेलव सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि ट्रेन के पीछे के एक दो डिब्बों से धुआं निकलने की सूचना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। इसके साथ ही यात्री अपनी अपनी बोगियों से नीचे उतर आए। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। 

सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के हवाले से कहा कि बोगी के ब्रेक में घर्षण की वजह से धुआं निकलने की सूचना प्राप्त हुयी है। सूचना मिलते ही रेलवे का तकनीकी अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया है।

Full View

Tags:    

Similar News