मध्यप्रदेश: विधानसभा का मानसून सत्र 13 से 17 सितंबर तक,
मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा, पहले यह सत्र 25 जुलाई से शुरू होने वाला था।;
By : एजेंसी
Update: 2022-07-19 15:46 GMT
भोपाल; मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा, पहले यह सत्र 25 जुलाई से शुरू होने वाला था।
विधानसभा सचिवालय से दी गई जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई से होने वाला सत्र अब 13 सितंबर से शुरू होगा और 17 सितंबर तक चलेगा। यह सत्र पांच दिवसीय है और इस दौरान प्रश्नोत्तर के साथ शासकीय कार्य भी निपटाए जाएंगे।
राज्य में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव के बाद यह सत्र होने वाला है, इसलिए महत्वपूर्ण है, जिसमें सियासी हंगामे के आसार बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पंचायत के चुनाव में दोनों राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, तो वहीं नगरीय निकाय में कांग्रेस को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का पूरा मौका जो मिला है।