मध्यप्रदेश :ब्रेक फेल होने से पलटा ऑटो, दस घायल
मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के ग्राम पंचायत पथराडी पिपरिया के पास आज एक सवारी आटो ब्रेक फेल होने से पलट गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-16 13:10 GMT
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के ग्राम पंचायत पथराडी पिपरिया के पास आज एक सवारी आटो ब्रेक फेल होने से पलट गया जिससे उसमें सवार पंद्रह लोगों में दस घायल हो गए, जिनमें चार को गंभीर हालत में बहोरीबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि ग्राम गुडियापुरा निवासी गौड़ परिवार के सदस्य ग्राम निपनिया तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। वे सभी आटो में सवार होकर अपने गृह ग्राम गुडियापुरा जा रहे थे। तभी पथराडी पिपरिया के पास अनियंत्रित होकर मैजिक आटो पलट गया था। इसमें वाहन सवार सभी पंद्रह में से दस लोग घायल हो गए जिन्हें बहोरीबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।