झारखंड से शराब तस्करी, एक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड से विदेशी शराब की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध शराब जब्त की;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-17 12:07 GMT
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड से विदेशी शराब की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि राज्य की सीमा से लगे लोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस को विदेशी शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर वाहनों की सघन जांच की तो बाईक सवार भानुप्रताप सिंह के पास 97 क्वार्टर विदेशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शराब तस्करी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।