विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

लोहारडीह पंचायत के आश्रित ग्राम उलट कोडार में विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बुधवार शाम को पहुचे जहॉ उन्होने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सूनी;

Update: 2018-03-16 15:39 GMT

महासमुंद । लोहारडीह पंचायत के आश्रित ग्राम उलट कोडार में विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बुधवार शाम को पहुचे जहॉ उन्होने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सूनी। ग्रामीणों ने विधायक डॉ. चोपड़ा को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पेयजल के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता है।

पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए  विधायक डॉ. चोपड़ा ने गांव में बोर की स्थिति पूछी जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि बीच बस्ती के बोर में पर्याप्त पानी है। विधायक डॉ. चोपड़ा ने ग्रामीणों को अस्वस्त करते हुए कहा कि कुछ दिनों में उक्त बोर में पम्प डलवा दिया जाएगा और पाईप लाईन कि व्यवस्था पंचायत से कराएॅ नही होने की स्थिति में पाईप लाईन की व्यवस्था करने की बात कही।

पेयजल की समस्या को दूर करने विधायक डॉ. चोपड़ा के प्रयास के लिए उलट कोडार की माताओं बहनों ने ताली बजाकर स्वागत किया। विधायक डॉ. चोपड़ा से ग्रामीणों ने कोडार को अलग ग्राम की दर्जा दिलाने की मांग की जिस पर विधायक डॉ. चोपड़ा ने ग्रामीणों को उदाहरण देते हुए बताया कि बहुत से ग्राम विधानसभा क्षेत्र में है जिन्हे आज तक अलग ग्राम के रूप में घोषित नही किया गया है यह शासन स्तर पर होता है इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत तिवारी, जगदीश साहू, श्याम कुमार धु्रव, ठाकुर राम साहू, पतराम निषाद, मोतीराम साहू, दानीराम दीवान सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News