ओडिशा कांग्रेस संचार विभाग में पदाधिकारी नियुक्त

कांग्रेस ने ओडिशा ईकाई में संचार विभाग के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी देते हुए वरिष्ठ नेता अरविंद दास को विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है;

Update: 2025-07-09 09:50 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने ओडिशा ईकाई में संचार विभाग के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी देते हुए वरिष्ठ नेता अरविंद दास को विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने अमिया पांडव को उपाध्यक्ष तथा दीपक महापात्र को समन्वयक बनाया है जबकि जगदानंद प्रधान को शोध, डाटा तथा सूचना से संबंधित दायित्व सौंपा गया है।

खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि प्रदेश इकाई के संचार विभाग में 18 अन्य नेताओं को जगह दी गई है। इन नेताओं में पूर्व मंत्री देबाशीष नायक, विधायक सागर चरण दास तथा सोफिया फिरदौस जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News