सड़क हादसे में वकील की मौत
बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर गांव के निकट आज बस की ठोकर लगने से एक अधिवक्ता की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 16:03 GMT
समस्तीपुर । बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर गांव के निकट आज बस की ठोकर लगने से एक अधिवक्ता की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिवक्ता शिव शंकर झा साइकिल से रोसड़ा न्यायालय जा रहे थे तभी बस ने उन्हें ठोकर मार दी।
इस दुर्घटना में श्री झा की मौके पर ही मौत हो गयी ।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिससे केलुआघाट-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर आवगमन बाधित हो गया।
पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।