कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कृषि भवन 2 दिनों के लिए बंद

पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के चलते देश की राजधानी दिल्ली स्थित कृषि भवन को सैनिटाइज करने के लिए दो दिनों तक बंद रखा गया है;

Update: 2020-05-19 00:53 GMT

नई दिल्ली। पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के चलते देश की राजधानी दिल्ली स्थित कृषि भवन को सैनिटाइज करने के लिए दो दिनों तक बंद रखा गया है।

कृषि भवन मंे पशुपालन डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय के साथ-साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंजायती राज मंत्रालय, और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के दफ्तर हैं।

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव एक मामला पाए जाने के बाद सैनिटाइजेशन के लिए कृषि भवन स्थित उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग का दफ्तर 19 और 20 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

मंत्रालय ने आदेश में कहा कि इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी घर से काम करेंगे और टेलीफोन या मोबाइल पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

बताया जाता है कि इसी प्रकार, दफ्तर बंद रखने के आदेश कृषि भवन स्थित अन्य मंत्रालयों की ओर से भी दिए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News