खरोरा : बच्चों ने योगाभ्यास में लिया हिस्सा

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन के विभागीय निर्देश के तहत नगर पंचायत खरोरा शासकीय;

Update: 2019-06-26 16:47 GMT

खरोरा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन के विभागीय निर्देश के तहत नगर पंचायत खरोरा शासकीय भरतलाल देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा परिसर में प्रात: 7.00 बजे से  योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन योग शिक्षकों के माध्यम से कराया गया ।

 जिसमें काफी संख्या में नगर के प्रसिद्ध नागरिक जनप्रतिनिधि युवा एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए।

योगाभ्यास के दौरान शिक्षकों द्वारा मूल रूप से सूर्य नमस्कार सहित छोटे-छोटे योग, अलोम विलोम आदि का अभ्यास कराते हुए जीवन में योग का महत्व पर प्रकाश डाला गया और इस प्रयोग के आयोजन से नगरवासियों में कौतूहल व हर्ष का विषय बना रहा और आयोजित योग कार्यक्रम की लोगों के द्वारा काफी प्रशंसा की गई।

 उक्त कार्यक्रम के आयोजन में शासकीय भरत देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उपप्राचार्य एच. के. देवांगन, श्रीमती शाहिना परवीन व्याख्याता एवं योग शिक्षक श्री योगेंद्र त्रिपाठी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ द्य  साथ ही नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक  रामेश्वर ठाकुर,  बीपी चंद्राकर, श्री महेश वर्मा, श्री फ़ेरुराम वर्मा, नगर पंचायत खरोरा  के कर्मचारी गण व काफी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।

अंत में नगर पंचायत खरोरा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रकाश तिवारी द्वारा योग को अधिकाधिक जीवन में अनुसरण किए जाने  हेतु प्रेरित करते हुए कार्यक्रम संपन्न की घोषणा की गई।

Full View

Tags:    

Similar News