खरोरा : खड़ी ट्रक से मोटर सायकिल टकराई, सवार की मौत

आरंग खरोरा मुख्य मार्ग में ग्राम धीवरा के पास खड़ी ट्रक से मोटरसाइकिल के टकरा जाने से एक युवक की मौत;

Update: 2019-08-12 17:06 GMT

खरोरा। आरंग खरोरा मुख्य मार्ग में ग्राम धीवरा के पास खड़ी ट्रक से मोटरसाइकिल के टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई।

मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीआर 81 21 है मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा टाइगर वन को रात्रि 11.30 बजे सूचना दी गंभीर रूप से घायल एक युवक सड़क के किनारे पढ़ा हुआ। 

जिस पर 112 घटनास्थल पर पहुची घायल युवक को लेकर सीएससी खरोरा पहुंची जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया युवक की पहचान उसके मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि मृतक युवक संतु धीवर पिता बुधार धीवर उम्र 30 वर्ष राजीव नगर वार्ड क्रमांक 1 नगरपंचायत पंचायत खरोरा का रहनेवाले के रूप में पहचान की गई।

युवक की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी युवक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए गया हुआ था व खरोरा वापस आ रहा है वही पुलिस की लापरवाही के चलते घटनास्थल पर मौजूद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News