कश्मीर : अनंतनाग जिले में मुठभेड़
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-15 18:24 GMT
श्रीनगर, 15 जनवरी। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पहलगाम शहर के पास अवूरा को घेर लिया। इसके बाद दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
आतंकवादी भाग न पाएं, इसके लिए इलाके में अतिरिक्त सैन्य बल पहुंच गए हैं।