तैमूर अली खान को साथ लेकर वोट डालने पहुंची करीना

अभिनेत्री करीना कपूर खान सोमवार को अपने दो साल के बेटे तैमूर अली खान को साथ लेकर वोट डालने पहुंची।;

Update: 2019-04-29 16:40 GMT

मुंबई।अभिनेत्री करीना कपूर खान सोमवार को अपने दो साल के बेटे तैमूर अली खान को साथ लेकर वोट डालने पहुंची।

मतदान केंद्र में जाते हुए करीना ने तैमूर को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ था। 

स्टाइल आईकन करीना सादगी भरे लिबास में वोट डालने पहुंची। उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट और टॉर्न जींस पहन रखी थी। साथ ही उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और वह सनग्लासेज लगाए थीं।

 

वोट देने के बाद, करीना ने अपनी स्याही लगी उंगली को दिखाते हुए कैमरे के लिए पोज भी दिया।

 

View this post on Instagram

Go Vote Mumbai 😘😘 #loksabhaelections2019

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

 

 

फिलहाल करीना ने "गुड न्यूज" की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं।
 

Tags:    

Similar News