ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने में विलंब
मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार अपराह्न् 12.30 बजे भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-11 14:00 GMT
नई दिल्ली | मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार अपराह्न् 12.30 बजे भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। सिंधिया ने मंगलवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, और उसके बाद दोनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
इन बैठकों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफे में तारीख सोमवार नौ मार्च की थी।