किसान न्यायो योजना के बाद कर्मचारियों का न्याय, लंबित 9 प्रतिशत मंहगाई भत्ता भी दें
7वेंं वेतनमान की तीसरी किश्त होली के पूर्व;
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के अन्नदाताओं को किसान न्याय योजना के तहत बकाया किश्त भुगतान करने के निर्णय के बाद प्रदेश के कर्मचारियों को भी 7 वां वेतनमान् के एरियर्स के तीसरे किश्त का नगद भुगतान करने की धोषणा होली त्योहार के पूर्व की है। इसी प्रकार प्रदेश के कर्मचारियों के लंबें समय से लंबित 9 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता की धोषणा किए जाने अपेक्षा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को है।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा, जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खांन ने बताया है कि पूर्ववर्ती सरकार ने 01 जुलाई 2017 से 7 वां वेतनमान् को वास्तविक रूप से लागू कर नगद भुगतान करते हुए 01 जनवरी 2016 से 30.06.2017 तक के कुल 18 माह के एरियर्स की राशि भुगतान 6 समान् किश्तों 3-3 माह के राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत 01.01.2016 से 31.03.2016 प्रथम किश्त, 01.04.2016 से 30.06.2016 तक द्वितीय किश्त का पूर्व में भुगतान किया जा चुका है। अब मुख्यमंत्री ने 01.07.2016 से 30.9.2016 के तृतीय किश्त का भुगतान करने की धोषणा की है।
इसके बाद भी 03 किश्त क्रमश: 1.10.16 से 31.12.16 चतुर्थ किश्त, 1.1.17 से 31.03.17 पंचम् किश्त, 01.04.17 से 30.06.17 षष्ठम् किश्त बकाया ही रहेगा। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय कर्मचारियों से 9 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता दो किश्त भी बकाया है। वर्तमान् तृतीय किश्त की धोषणा से प्रदेश के 01 लाख 81 हजार शासकीय सेवकों को तदाशय के आदेश वित्त विभाग द्वारा प्रसारित किए जाने पर एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को 9835/-रू., सहा. ग्रेड-3 को 14,035/-रू., सहा.ग्रेड-2 वरिष्ठ लिपिक अधीक्षक संवर्ग तक को 18,843/-रू., स्टेनो टायपिस्ट को 11,.088/-रू., वाहन चालक 10,675/-रू. तथा डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को 28,550/-रू. का भुगतान होगा।
अधिक राशि का लाभ इसलिए नहीं मिल पावेगा क्योंकि 01 जुलाई से वेतनवृद्वि स्वीकृत हो चुका है। इसका भुगतान 31 मार्च के पूर्व भुगतान आदेश जारी हो जाने से प्रदेश के कर्मचारी उत्साह पूर्वक होली का त्योहार मना पांएगें किंतु वित्तीय वर्ष व आर्थिक संकट को देखते हुए आगामी वित्तीय वर्ष अप्रैल माह में भुगतान की संभावना अधिक है। चूंकि शेष बकाया 3 किश्तों व बकाा भत्ता को आज नहीं तो कल सरकार को ही भुगतान करना है इसलिए संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय सचिव विश्वनाथ धु्रव, अमर मुदलियार, जी.एस.यादव, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, पी.एच.ई. प्रांतीय संयोजक विमल चंद्र कुण्डू, उपाध्य्रक्ष सुरेन्द्र त्रिपाठी, प्रांतीय सचिव नरेश वाढेऱ, प्रांतीय संयोजक दिनेश मिश्रा, रामचंद्र ताण्डी, जवाहर यादव, डॉ. अरूंधति परिहार, कुंदन साहू, एम.पी.आड़े प्रांताध्यक्ष ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, एस.पी.यदु, प्रदीप उपाध्याय, आदि कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बकाया 3 किश्त एवं 9 प्रतिशत मंहगाई भत्ता भी शीघ्र प्रदान करने की मांग की है।