जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

 दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुुई मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया। अाधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है;

Update: 2018-10-18 11:19 GMT

श्रीनगर।  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुुई मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया। अाधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले में आतंकवादियों के छिपे हाेने की गुप्त सूचना मिलने पर 50 राष्ट्रीय रायफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने बुधवार देेर रात अवंतीपोरा के बोंगाम काकपोरा में एक सुरक्षा नाका लगाया।

इसी बीच दूूसरी तरफ से कुछ आतंकवादियों की आेर से गोलीबारी शुरू हो गई औ सुरक्षा बलाें ने भी इसका करारा जवाब दिया। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया और कुुछ अंधेरा होने की वजह से भाग निकले। इनकी तलाश में खोज अभियान चलाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मृत आतंकवादी की पहचान शौकत अहमद भट्ट के तौर पर की गई है जो पदगामपोरा का रहने वाला था और दो अक्टूबर को आतंकी गुट में शामिल हुआ था।

घाटी में किसी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने अवंतीपोरा और अासपास के क्षेत्राें में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

पुलवामा में स्थानीय लोगों के प्रदर्शनाें को रोकेने केे लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News