जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को हुए एक आतंकवादी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया;
By : एजेंसी
Update: 2021-12-05 01:02 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को हुए एक आतंकवादी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग की।
घटना अवंतीपोरा के डोगरीपोरा गांव की है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "डोगरीपोरा की घेराबंदी कर दी गई है, क्योंकि रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद आतंकवादी गांव में दाखिल हुए हैं।"