जम्मू - कश्मीर : बंदूकधारियों के हमले में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़े
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में घायल हुए एक युवक ने रविवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया........;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-18 12:11 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में घायल हुए एक युवक ने रविवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, पिंग्लाना क्षेत्र में शनिवार को एजाज अहमद मलिक (26) को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।"