जम्मू-कश्मीर में 3,408 नए कोविड मामले, 48 मौतें
जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कोविड के 3,408 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-23 00:36 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कोविड के 3,408 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि 48 लोगों की मौत में से 30 जम्मू संभाग से और 18 कश्मीर संभाग से थे। कोविड से राज्य में अब तक 3,513 मौतें हो चुकी हैं।
3,408 नए मामलों में से 1,251 जम्मू संभाग से और 2,157 कश्मीर संभाग से थे, जबकि 4,117 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 267,313 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 214,664 ठीक हो चुके हैं।