जयपुर: एक्सप्रेस हाईवे पर घूम-घूम कर शराब बेचता युवक गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने राजधानी जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर घूम-घूम कर शराब बेच रहे एक युवक को कल देर रात गिरफ्तार कर उसके पास से देशी शराब बरामद की है;

Update: 2017-07-13 13:15 GMT

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने राजधानी जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर घूम-घूम कर शराब बेच रहे एक युवक को कल देर रात गिरफ्तार कर उसके पास से देशी शराब बरामद की है। करणी विहार थानाधिकारी ने बताया कि मुंखबिर से सूचना मिली कि एक युवक एक्सप्रेस हाईवे पर घूम-घूम कर शराब बेच रहा है।

इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ सौ देशी शराब के पव्वे बरामद किये। पुलिस के अनुसार युवक कंधे पर बोरी का एक कट्टा रखे हुये था जिसमें देशी शराब के पव्वे थे। आरोपी युवक पहले भी अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
 

Tags:    

Similar News