मुर्ति चोरी मामले में कल शिकायत करेगा जैन समाज
कासना कोतवाली के सामने दिगंबर जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है;
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली के सामने दिगंबर जैन मंदिर से मूर्तियां चोरी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में जैन समाज के लोगों का अनिश्चित कॉलीन धरना तीसरे दिन भी जारी रखा साथ ही जैन समाज के अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठ गए है।
इस संबंध में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री से ट्विटर के माध्यम से शिकायत की गई है।
जैन समाज के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा। सेक्टर बीटा- दो स्थित कासना कोतवाली के सामने बने श्री श्री 1008 पारस नाथ जैन दिगंबर मंदिर से बुधवार की रात अष्टधातु की छह मृर्तियां चोरी कर ली गई है। जिसके विरोध में श्री दिगंबर जैन समाज के लोग कासना कोतवाली के गेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। वहीं समाज के अध्यक्ष सुखमाल जैन 60 घंटे से भूख हड़ताल पर है।
सुखमाल जैन का कहना है कि जब तक पुलिस मृर्तियां बरामद नहीं करती है उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। घटना के बाद से पूरे जैन समाज में काफी रोष है। समाज के लोगों ने पुलिस को शनिवार तक का समय दिया था। लेकिन पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। शनिवार को समाज के लोगों ने ट्विटर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस के डीजीपी से शिकायत की है।
जैन समाज दिल्ली-एनसीआर के जैन समाज के लोगों से समर्थन मांगा है। समाज के अध्यक्ष सुखमाल जैन ने बताया कि उनकी सभी से बात हो गई है। सोमवार को उनका एक प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी आदित्यानाथ से मिलने लखनऊ के लिए रवाना होगा। जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।