सिर्फ मंत्री का माफी मांगना काफी नहीं: शिअद

पंजाब में एक महिला अफसर को एक मंत्री की तरफ से कथित अनुचित संदेश भेजने के प्रकरण में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दी सफाई को खारिज किया;

Update: 2018-10-25 16:02 GMT

चंडीगढ़। पंजाब में एक महिला अफसर को एक मंत्री की तरफ से कथित अनुचित संदेश भेजने के प्रकरण में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दी सफाई को खारिज करते हुए कहा कि सिर्फ मंत्री का माफी मांगना काफी नहीं है।

शिअद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। 

ग्रेवाल ने कहा कि अपराध गंभीर है और यदि मुख्यमंत्री इसे हल्के से लेंगे तो कैसे कहा जाये कि राज्य की महिलाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ ऐसा हो सकता है तो कनिष्ठ महिला कर्मचारियों की क्या हालत होगी। 

शिअद नेता के अनुसार राज्य में “मीटू“ का यह पहला मामला है जिससे मुख्यमंत्री ने यह कहकर किनारा कर दिया कि मंत्री माफी मांग चुके हैं और मामला सुलझ चुका है। 

शिअद नेता के अनुसार उनके अनुसार सिर्फ माफी काफी नहीं है और मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ठोस कार्रवाई कर एक उदाहरण पेश करना चाहिए। 

उन्होंने मंत्री को तुरंत हटाने की मांग दोहराई तथा कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की महिलाआं से भी माफी मांगनी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News