दक्षिण मुंबई में खुला इसुजु का नया ब्रांड शोरूम

वी-क्रास के निर्माता इसुजु और भारत की प्रसिद्ध काफी कंपनी ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स ने एक ही स्थान पर कॉफी और प्रीमियम वाहन के ड्राइव का आनंद देने के लिए हाथ मिलाया है;

Update: 2019-10-01 14:35 GMT

मुंबई। वी-क्रास के निर्माता इसुजु और भारत की प्रसिद्ध काफी कंपनी ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स ने एक ही स्थान पर कॉफी और प्रीमियम वाहन के ड्राइव का आनंद देने के लिए हाथ मिलाया है।

दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट मे इसुजु का ब्रांड शोरूम खुला है जो इसुजु कैफे के नाम से मशहूर है। यहां पर लोग टेस्ट ड्राइव के साथ कॉफी का भी आनंद उठा सकेंगे। इसकी जानकारी आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

एक ही छत के नीचे इसुजु डी-मैक्स वी-क्रास और एमयु-एक्स स्पोर्ट्स युटिलिटी जैसे वाहनों के साथ कॉफी का आनंद लेने के लिए हर आयु के लोग पहुंच सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News