आईएसएसएफ विश्व कप :मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक
भारत की मनु भाकेर और सौरभ चौधरी ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-27 17:38 GMT
नई दिल्ली। भारत की मनु भाकेर और सौरभ चौधरी ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
इस जोड़ी ने फाइनल में 483.4 का स्कोर करते हुए सोने का तमगा जीता।
स्पर्धा का रजत पदक चीन की रैनझिन जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी के नाम रहा जिन्होंने 477.7 का स्कोर किया।
कोरिया की मिनजुंग किम और दाएहुन पार्क की जोड़ी ने 418.8 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता।