क्या कोरोना के तीसरे चरण में प्रवेश कर रही है दिल्ली : कांग्रेस

कांग्रेस - दिल्ली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और इसे जल्द नियंत्रित नहीं किया गया तो राजधानी महामारी के तीसरे तथा खतरनाक चरण में प्रवेश कर सकती है।;

Update: 2020-04-17 16:33 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और इसे जल्द नियंत्रित नहीं किया गया तो राजधानी महामारी के तीसरे तथा खतरनाक चरण में प्रवेश कर सकती है।

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उसे रोकने के जल्द ठोस प्रयास नहीं किये गये तो देश की राजधानी इस महामारी के कारण गहरे संकट से घिर जाएगी। यहां कोरोना संक्रमण से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के पास बचाव के लिए सुरक्षा के पर्याप्त साधन नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा 55 स्वास्थ्यकर्मी दिल्ली में इस रोग से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के यहां 1640 पॉजिटिव मामले हैं। सबसे अजीब बात यह है कि 135 अंडर इन्वेस्टीगेशन यानी जिन मामलों की वजह समझ में नहीं आई है। उन्होंने दिल्ली और केंद्र सरकार से पूछा कि जिस तरह की स्थिति सामने आ रही है, क्या दिल्ली कोरोना महामारी के तीसरे चरण में प्रवेश तो नहीं कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वाॅय संक्रमित पाया गया। इससे पहले वह एक सरकारी अस्पताल में जांच कराने गया लेकिन उसकी यह कहते हुए जांच नहीं की गयी कि वह विदेश से नहीं आया है। इसी तरह से कोरोना से जुड़े सुरक्षा सामान की कमी से जूझ रहे एक डॉक्टर ने स्वयंसेवी संस्था से सहयोग लिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। यह सरकार की मनमानी और कमियों को छिपाने का प्रयास है।
 

Full View

Tags:    

Similar News