कलेक्टर के स्कूलों में बच्चों को फुल यूनिफाॅर्म में आने के निर्देश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लगातार बारिश के बीच डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने के मद्देनजर सभी स्कूलों में बच्चों को ऐसे कपड़े पहन कर आना अनिवार्य कर दिया है;

Update: 2019-09-19 13:12 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लगातार बारिश के बीच डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने के मद्देनजर सभी स्कूलों में बच्चों को ऐसे कपड़े पहन कर आना अनिवार्य कर दिया है, जिसमें उनके हाथ-पैर पूरी तरह ढके हुए हों।

जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से आज जारी आदेश के मुताबिक कलेक्टर  पिथोड़े ने जिले में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिये विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिये ऐसे कपड़े पहन कर आने का आदेश दिया है, जिसमें उनकी पूरी बांह और पैर ढके रहें।

ये आदेश सभी सीबीएसई, आईसीएसई, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिए प्रभावशील किया गया है।

जिले में लंबे समय से जारी बारिश और स्थान-स्थान पर जलभराव के चलते डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों ने पैर पसारना शुरु कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News