इंदौर : गुंडागर्दी के आरोप में अवैध हथियार सहित छह गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की अपराध शाखा पुलिस ने सड़क पर गुंडागर्दी करने के आरोप में हथियार सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार;

Update: 2019-06-20 17:55 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की अपराध शाखा पुलिस ने सड़क पर गुंडागर्दी करने के आरोप में हथियार सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया भंवरकुआ थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हिमांशु पटेल (22), निखिल यादव (23), यासिर खान (19 ) के रूप में सामने आयी है।

इसी प्रकार कनाडिया थाना क्षेत्र से रोहन वानखेडे (19), अमित गोंदिया (20), समीर खान (23) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी दहशत फैला कर रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से अवैध हथियार लेकर घूमते थे।


बताया गया है कि आरोपी हवा में हथियार लहराते हुये अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन पिस्टल, तीन रिवाल्वर सहित 6 कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस आगे के जाँच में जुटी है

Full View

Tags:    

Similar News