भ्रष्टाचार मामले में इंडोनेशिया के स्पीकर सेतया नोवांतो हिरासत में

 इंडोनेशिया के भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र योजना में गड़बड़ी के आरोप में संसद के स्पीकर सेतया नोवांतो को हिरासत में लिया;

Update: 2017-11-20 11:44 GMT

जकार्ता।  इंडोनेशिया के भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र योजना में गड़बड़ी के आरोप में संसद के स्पीकर सेतया नोवांतो को हिरासत में लिया है।

भ्रष्टाचार उन्मूलन आयोग (केपीके) ने  नोवांतो को कल रात अस्पताल से केपीके के मुख्यालय में लाया गया है। केपीके की ओर से सबसे वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि नोवांतो को शुक्रवार को हिरासत लिया गया था लेकिन इलाज के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कार दुर्घटना में वह घायल हो गये थे।

केपीके के उप प्रमुख लाओड मुहम्मद सयारिफ ने एजेंसी के आधिकारिक पेज पर एक वीडियो जारी करके कहा एक चिकित्सक के बयान से पता चलता है कि श्री नोवांतो को अब अस्पताल में इलाज की जरूरत नहीं है इसलिए हिरासत में लेने में देर करने की जरूरत नहीं है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार श्री नोवांतो ने कहा कि दुर्घटना के कारण उनके पैर, हाथ तथा सिर में गंभीर चोटें आयी है इसलिए उन्हें इलाज की जरूरत है। नोवांतो ने कहा 'कल रात जो हुई उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। मुझे उम्मीद थी कि स्वस्थ्य होने के लिए ठीक होने की जरूरत नहीं है लेकिन मैं कानून का पालन करूंगा।'
 

Tags:    

Similar News