इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री को युवक ने मारा चाकू

इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री विरांतो को एक युवक ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया​​​​​​​;

Update: 2019-10-10 18:10 GMT

जकार्ता। इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री विरांतो को एक युवक ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और माना जा रहा है कि वह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित है।

बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना बानतेन प्रांत में हुई और जिस समय श्री विरांतो कार से उतर रहे थे उसी दौरान इस युवक ने उन्हें चाकू मार दिया। पूर्व सैन्य प्रमुख और राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार श्री विरांतो को पेट में गहरे जख्मों की वजह से जकार्ता के एक अस्पताल में हेलीकाप्टर की मदद से भेजा गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने हमलावर युवक के अलावा एक महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया कि अगर इस युवक की आईएस से लिप्तता साबित हो जाती है तो यह इंडोनेशिया में किसी राजनेता पर हमले का पहला मामला होगा।

Full View

Tags:    

Similar News