भारत और म्यांमार ने की द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा

 भारत और म्यांमार ने विदेश सचिव विजय गोखले और म्यांमार विदेश मंत्रालय में स्थायी सचिव यू म्यिंत थू की अध्यक्षता में विदेश कार्यालय चर्चा के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा की

Update: 2018-06-08 17:38 GMT

नई दिल्ली।  भारत और म्यांमार ने विदेश सचिव विजय गोखले और म्यांमार विदेश मंत्रालय में स्थायी सचिव यू म्यिंत थू की अध्यक्षता में विदेश कार्यालय चर्चा के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा की।

केंद्र सरकार ने आज इसकी जानकारी दी। गुरुवार को विदेश कार्यालय चर्चा के 17वां चरण होने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, "दोनों देशों ने उच्चस्तरीय दौरों, सुरक्षा और रक्षा संबंधित मुद्दों, सीमा मुद्दे और सीमा प्रबंधन, व्यापार एवं वाणिज्य, विकास सहयोग, कनेक्टिविटी, सांस्कृतिक और वाणिज्यदूत संबंधी सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।"

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, "उन्होंने उप क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए।"

भारत म्यांमार के विकास में प्रमुख साझीदार है तथा भारत म्यांमार में कई परियोजनाएं चला रहा है। इनमें मिजोरम से म्यांमार के सितवे बंदरगाह को जोड़ने वाली कालादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट परिवहन परियोजना, भारत, म्यांमार और थाईलैंड को जोड़ने वाली त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना और री-तिद्दिम मार्ग हैं।

भारत ने म्यांमार को रोहिंग्या शरणार्थी संकट से जूझ रहे उसके राखाइन प्रांत के लिए आर्थिक और मानवीय मदद का प्रस्ताव दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News