फर्नीचर कारोबारियों के 10 ठिकानों पर आयकर का छापा
आयकर विभाग ने आज राजधानी जयपुर के फर्नीचर कारोबारियों के एक समूह पर कर चोरी के मामले में छापा मारा है
By : एजेंसी
Update: 2017-09-28 13:02 GMT
जयपुर। आयकर विभाग ने आज राजधानी जयपुर के फर्नीचर कारोबारियों के एक समूह पर कर चोरी के मामले में छापा मारा है आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने अलग-अलग समूहों में फर्नीचर कारोबारी चंदा लाल और कल्याणमल के समूह के जयपुर के सी स्कीम, दुर्गापुरा, गोपालपुरा और अजमेर रोड़ स्थित दस ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्यवाही की।
आयकर विभाग की इन्वेंस्टिगेंटिंग टीम द्वारा की गयी इस कार्यवाही में आयकर विभाग के पचास से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। विभाग की टीम ने चंदा लाल के दो भाईयों के व्यापारिक ठिकानों पर भी दबिश दी है।