एसआईआर पर अखिलेश का वार: वोटर लिस्ट से बूथ तक चौकसी जरूरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश में चल रही एसआईएआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, सपा मुखिया बोले– आंकड़े साबित करें ईमानदारी
- भाजपा पर अखिलेश का हमला: बेईमानी और भ्रष्टाचार की फैक्ट्री
- किसान-नौजवान-महिलाओं की दुश्वारियां गिनाईं, बोले– जनता झूठे वादों से त्रस्त
- सपा कार्यकर्ताओं को संदेश: बूथ स्तर पर संगठन को बनाओ मजबूत
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश में चल रही एसआईएआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। कहा कि वोटर लिस्ट से लेकर बूथ तक सतर्क रहने की जरूरत है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज जिले-जिले से आए कार्यकर्ताओं से भेंट की है। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से जुड़वाया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सतर्क और सावधान रहें। मुख्यमंत्री द्वारा ‘चार करोड़ वोट कटने’ संबंधी बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उसी समय अधिकारियों को बेईमानी का संकेत दे दिया गया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान में सामने आ रहे आंकड़ों और डेटा के बाद चुनाव आयोग और प्रशासन को अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग, मैपिंग ऐप और आयोग की तकनीकी सहायता करने वाली कंपनियां निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगी। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मतदाता आंकड़ों में अंतर सामने आता है तो एसआईआर की प्रक्रिया का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा।
भाजपा पर तीखा हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा एक बेईमान पार्टी है, जो हर स्तर पर भ्रष्टाचार और अनैतिकता को बढ़ावा देती है। मतदाता सूची को लेकर चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) पर कड़ी नजर रखी जाए। अखिलेश यादव ने भाजपा को बेईमान और भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी बताते हुए कहा कि वह हर स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर कर रही है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पीडीए प्रहरियों से मतदाता सूची और एसआईआर पर चौकसी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से किसान, नौजवान और महिलाएं सभी वर्ग परेशान हैं। किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल रहा, फसलों का उचित मूल्य नहीं है, जबकि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लगातार खत्म होते जा रहे हैं। झूठे वादों से जनता त्रस्त है और अब समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।