आयकर विभाग ने तेजस्वी, राबड़ी देवी से की पूछताछ

बेनामी संपत्ति के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आयकर विभाग के पटना कार्यालय में पूछताछ चल रही है;

Update: 2017-08-29 17:40 GMT

पटना। बेनामी संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आयकर विभाग के पटना कार्यालय में पूछताछ चल रही है।

आयकर विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि राजधानी पटना के आयकर गोलंबर स्थित आयकर कार्यालय में पूर्व उप मुख्मयंत्री तेजस्वी यादव और उनकी माँ तथा राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की जा रही है।

राजद सुप्रीमों के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव से सुबह से ही अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राबड़ी देवी से दोपहर से पूछताछ शुरू की गयी है।

माना जा रहा है कि यह पूछताछ बेनामी संपत्ति के मामले में की जा रही है।

इस संबंध में पूछे जाने पर आयकर अधिकारियों ने कोई विस्तृत जानकारी देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह जानकारी देने का सही समय नहीं है।

गौर​तलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरीय नेता एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पिछले कुछ माह से राजद सुप्रीमों के परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर लगातार आरोप लगा रहे हैं।

कुछ दिन पूर्व राजद सुप्रीमों के आवास समेत देश के 12 ठिकानों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने एक साथ छापेमारी की थी।
राजधानी दिल्ली के बृजवासन स्थित मीसा भारती के फर्म हाउस पर भी छापेमारी हुई थी।

Tags:    

Similar News